The Girl Icon Program APPLICATION FORM (गर्ल आईकन कार्यक्रम आवेदन पत्र)
(The last date for filling up of application is 14th March 2021)
( आवेदन करने की आखिरी तारिक़ 14 मार्च 2021 है | )
Welcome! Take a step closer to fulfilling your dreams. Be a Girl Icon and Inspire.
( आपका स्वागत है,अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक कदम आगे बढ़ें ,गर्लआईकान बनें | )
Note:
The Girl Icon Program aims to equip adolescent girls (12-18 years) with the knowledge, 21 century life skills, and social environment to exercise their voice, choice and power to follow their aspirations and practice their newfound skills which will help them bring out their leadership skills to make strategic life decisions.
As a part of this 18 month's program, selected girls will undergo the extensive leadership training, will form and facilitate a group of 20 girls in their communities, plan and execute social action projects, will be provided with mentorship and financial support for education and an opportunity to be a part of a larger movement building to achieve education, equality and opportunities.
Please read the instruction carefully before filling it.
This application form is the first step towards becoming a Girl Icon.
Please listen to the program details and instructions given very carefully before starting to fill the form.
The form contains one video and one essay based questions, both of which you would need to prepare before you start filling the form online.
You are advised to read the video and essay questions to prepare before you start filling up the form. After reading the question, you are required to make a video and take a picture of your written essay based on those questions.
To understand the procedure for uploading video and essay, Please watch the video provided in the form.
Do not exit without filling in the entire form otherwise you will have to redo the entire application again.
If your form is successfully submitted then it will show/display the message “successful submission of the form” along with an enrollment number. Please ensure that you note that enrollment number with you as that will be your unique id for all the further processes for the program.
If the message doesn't show that means your form is not submitted. Please fill it again.
Please note that the mandatory fields are indicated with asterisk , if those fields are left empty your form will not be submitted.
For any help or query call on : 9821629419 between 8-6pm.
गर्लआईकानकार्यक्रम 12 से 18 वर्ष की ऐसी सक्रिय किशोरियों के लिए है,जिनमें नेतृत्व की क्षमता हो, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हों और जो अपनी समझ और हिम्मत के साथ अपने आस-पास के माहौल को भी बेहतर करने का जज़्बा रखती हों। यह कार्यक्रम ऐसी ही प्रतिभावान किशोरियों को एक मंच प्रदान करता है जहां उन्हें जीवन सेजु ड़े जरूरी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता हैएवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम सेउनकी क्षमताओं को निखारने, उन्हेंजागरूक करने के साथ-साथ, बदलतेमाहौल में वो अपने सपने पूरे कर सकें इसके लिए उन्हें दिशा देने का कार्य भी किया जाता है। हम चाहते हैं कि कार्यक्रम से जुड़कर आप इतनी सशक्त हों सकें कि, ना केवल अपने जीवन में बल्कि अपने जैसी बहुत सी किशोरियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें |
18महीने की समयावधि के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए , जिन किशोरियों का चयन किया जाता है उन्हें कुल 240 घंटे ( समय- समयपर)काऑनलाइन व्यापक प्रशिक्षण दिया जाताहै , वेंअपने समुदाय मेंअपने जैसी 20किशोरियों के साथ एक समूह का निर्माण करती हैं और उनके साथ बैठकों का आयोजन कर प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को समूह की किशोरियों को सिखाती हैं । इस प्रकार ना केवल वे अपने कौशल को बढ़ाती हैं बल्कि किशोरियों के हक़ में, शिक्षा, समानताऔरअवसरोंको प्राप्त करने के लिए एक बड़ेआंदोलन का हिस्सा भी बनती हैं |
कृपया इसको भरने से पहले निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें –
यह आवेदन पत्र गर्ल आईकान बनने का पहला चरण है |
कृपया फार्म भरने से पहले कार्यक्रम के विवरण और निर्देशों को बहुत सावधानी से सुनें |
फार्म में एक वीडियो और एक विचार (निबन्ध) लिखने से संबंधित प्रश्न है | वीडियो से संबंधित दिये गए प्रश्न पर वीडियो बना कर एवं प्रश्न के आधार पर अपने विचार (निबन्ध) लिख कर उसका फोटो लेकर अपलोड करना है |
उपरोक्त दोनों प्रश्नों को ऑनलाइन फार्म भरने से पहले आपको तैयार करने की आवश्यकता पड़ेगी | अतः आप सबसे इस फॉर्म में दिए गए वीडियो और विचार लेखन (निबन्ध) से जुड़े प्रश्न को समझ लें |इसके बाद आप वीडियो बना लें , तथा दिये गए विषय पर विचार (निबन्ध) लिख लें | उसके पश्चात आप फॉर्म भरना आरंभ करें |
फॉर्म में वीडियो और विचार लेखन के उत्तर को अपलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी वीडियो में दिखाई गयी है जिसके अनुसार आप अपने उत्तर (वीडियो और निबंध) अपलोड कर सकते हैं |
पूरे फार्म को भरे बिना बाहर ना निकलें अन्यथा आपको पूरे आवेदन को फिर से भरना पड़ेगा |
अगर आपका फार्म सफलता पूर्वक जमा हो गया है तो यह संदेश लिख कर आयेगा “successful submission of the form”इसके साथ एक नामांकन संख्या (enrollment number) भी दी होगी |कृपया उस नामांकन संख्या को अवश्य नोट कर लें क्योंकि यह नामांकन संख्या आपकी यूनिक id है जो कार्यक्रम के लिए आगे की प्रक्रियाओं में आपके संदर्भ में ही प्रयोग की जाएगी |
अगर उपरोक्त संदेश नहीं दिखाता है तो इसका तात्पर्य है कि आपका फार्म जमा नहीं हुआ है तो कृपया फार्म फिर से भरें |
कृपया ध्यान दें ,जिन प्रश्नों के ऊपर लाल रंग का स्टार बना है उनके उत्तर लिखना अनिवार्य है |अन्यथा आपको फॉर्म जमा(सबमिट) नहीं हो पायेगा |
किसी भी संशय अथवा प्रश्न के लिए कॉल करें: 9821629419 - 9 AM से 6 PM के मध्य |